अवैध लकड़ी परिवहन करते पिकअप गाड़ी सहित चालक गिरफ्तार।

अवैध लकड़ी परिवहन करते पिकअप गाड़ी सहित चालक गिरफ्तार।

Zee update Jaipur, bikaner (दंतोर)वन विभाग रेंज दंतोर ने अवैध लकड़ीयों से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया है रेंज दंतोर के रेंजर भरवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली की एक पिकअप गाड़ी में लकड़ियां भरी हुई है जो की दंतोर की तरफ जा रही है। मैं और मेरी टीम के द्वारा चक 4 पीआरएम के पास नाकाबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी RJ43GA2657 जिसमें लकड़ियां भरी हुई थी जिसमे चालक प्रहलाद रामुखराम निवासी 4 डीबीएम पहलवान का बेरा से पूछताछ करने पर चालक ने बीएलडी नहर से लकड़ियां काटना बताया। जिसमें लगभग 20
क्विटल लकड़ियां भरी हुई थी। चालक प्रहलाद रामुखराम निवासी 4 डीबीएम पहलवान का बेरा के खिलाफ वन अपराध की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पिकअप गाड़ी को जब्त कर वनपाल नाका दंतोर में खड़ा किया गया ।
ज्ञात रहे की वन विभाग दंतोर रेंज द्वारा अपराधियो पर शिकंजा कसते हुए अलग अलग प्रकार से लगातार कार्यवाही करते हुए 4-5 केस दर्ज किए हैं जिसमे वन्य जीवों के शिकार से लेकर वन विभाग के विभिन्न नहरों एवं माइनरो से चोरी की जा रही लकड़ी के केस शामिल है। रेंजर भैरवेन्द्र सिंह ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि अगर कोई भी
लकड़ी काटता आपको दिखे तो दंतोर रेंज कार्यालय में तुरंत सूचना दें हम और आप साथ मिलकर ही वन और पर्यावरण को बचा सकते हैं।कार्यवाही में रेंजर भैरवेन्द्र सिंह, वनरक्षक राम सिंह,
धर्माराम, नारायण सिंह व होमगार्ड भंवरलाल आदि शामिल रहे।

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

अवैध लकड़ी परिवहन करते पिकअप गाड़ी सहित चालक गिरफ्तार। Zee update Jaipur, bikaner (दंतो

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

अवैध लकड़ी परिवहन करते पिकअप गाड़ी सहित चालक गिरफ्तार। Zee update Jaipur, bikaner (दंतो

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

अवैध लकड़ी परिवहन करते पिकअप गाड़ी सहित चालक गिरफ्तार। Zee update Jaipur, bikaner (दंतो

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

अवैध लकड़ी परिवहन करते पिकअप गाड़ी सहित चालक गिरफ्तार। Zee update Jaipur, bikaner (दंतो
Join Whatsapp