खाजूवाला विधायक की अभिशंषा पर पांच करोड़ की सड़कें स्वीकृत
खाजूवाला विधायक की अभिशंषा पर पांच करोड़ की सड़कें स्वीकृत
(Zee update Jaipur) बीकानेर, 10 मार्च। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अभिशंषा पर खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच करोड़ रूपये की सड़कों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। विधायक ने बताया कि शीघ्र ही इन सड़कों का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा।
विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि बीकानेर रोड से माल कॉलोनी वाया 9 केजेडी तक 3 किलोमीटर 800 मीटर रोड निर्माण के लिए 1 करोड़ 22 लाख, गोकुलगढ़ से आनंदगढ़ तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 96 लाख, हनुमाननगर से अमरेवाला तक 3 किलोमीटर 500 सड़क नवीनीकरण के लिए 56 लाख, कुम्हारवाला सम्पर्क रोड 5 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण के 75 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
खाजूवाला विधायक ने बताया कि 21 केजेडी से गुल्लुवाली तक 4 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण के लिए 60 लाख, ग्रेफ रोड 465 आरडी से 12 एसएलडी 3 किलोमीटर रोड के लिए 45 लाख, 445 आरडी से 1 एसएलडी तक 2 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 30 लाख तथा बेरियावाली 7 केएनडी सड़क से 22 केवाईडी तक 1 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य के लिए 16 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण किए जाएं।