4 Apr 2025, Fri
Breaking

अभिभावक अपने बच्चों में अनूठी बहुमुखी प्रतिभा विकसित करें – कमांडेंट महेंद्र सिंह

अभिभावक अपने बच्चों में अनूठी बहुमुखी प्रतिभा विकसित करें – कमांडेंट महेंद्र सिंह।

उमंग लिटिल स्टार डांस प्रतियोगिता सीजन 5 का आयोजन हुआ।
Zee update jaipur|खाजूवाला,उत्थान फाउंडेशन द्वारा नगरपालिका में उमंग लिटिल स्टार डांस प्रतियोगिता सीजन 5 का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्यातिथि महेंद्र सिंह कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि जरूरी नहीं की बच्चे शिक्षा के माध्यम से ही आगे बढ़े शिक्षा के साथ साथ कौशल का होना भी आवश्यक है। उत्थान फाउंडेशन के प्रदीप भाम्भू ने बताया इस प्रतियोगिता में 5 से 15 वर्ष के छोटे बच्चो ने हिस्सा लिया अतिथि अजयवीर सिंह डिप्टी कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि सीमांत क्षेत्र में बच्चे प्रतिभावान है उन्हे सिर्फ एक अच्छे मंच की आवश्यकता है।खाजूवाला क्षेत्र में कई सालों से ये मंच उत्थान फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। उमंग लिटिल स्टार डांस प्रतियोगिता सीजन 5 का सुपर डांसर का खिताब मोहिता सांखला ने हासिल किया द्वितीय पुरस्कार आराध्या चौहान, तृतीय पर गार्गी चुघ विजेता रही। निर्णायक जज की भूमिका सुनीता चोटिया, शशि जाखड़, सुमन वर्मा ने निभाई विनोद बरोड़ वृत पुलिस उपधीक्षक ने कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ बहुमुखी अनूठी प्रतिभा का धनी होना चाहिए जिससे बच्चे रचनात्मक कार्यों से अपना मजबूत आधार बना सके उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि यह उत्थान फाउंडेशन द्वारा ऐतिहासिक आयोजन था इन्ही आयोजनों के माध्यम से युवाओं और बच्चो में प्रतिस्पर्धा की भावना होती है मानसिक और शारीरिक विकास होता है।
उत्थान फाउंडेशन व युनिलाइफ के निदेशक गोविंद भादू ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि गांवों की प्रतिभाओं को आगे लाकर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य करना है जिससे बच्चे आगामी भविष्य में सफलता की सीढ़ी चढ़कर अपना सामाजिक रुतबा कायम करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी द्वारा की गई कार्यक्रम में रोचक तथ्य कि हर एक डांस प्रस्तुति बाद दर्शकों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए सही जवाब देने वालो को गिफ्ट हैंपर दिया गया 15 वें सवाल का जवाब देने वाले रवि सोलर शॉप के मालिक कृष्ण गजरा द्वारा प्रायोजित किया गया जिसमे बंपर प्राइज 32 इंच एलईडी दी गई। सवाल जवाब का अतिम पुरस्कार में अंबिका चोटिया विजेता रही। इस अवसर पर बीकानेर सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, सारा टेक्नो के राजूसिंह राठौड़,उत्थान फाउंडेशन व युनिलाइफ के निदेशक गोविंद भादू ,सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट अरुण कुमार, शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सरोज बिश्नोई सीएचसी प्रभारी अमरचंद बुनकर, कार्यवाहक थानाधिकारी वेदपाल सोनी, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा, रतनसिंह कच्छावा, ग्राम पंचायत 20 बीडी के सरपंच चेतराम भाम्भू , राम सारस्वत, पुरुषोत्तम सारस्वत, शीशपाल राजपुरोहित, काशी सारस्वत, शाहबुदीन पड़िहार, विजय आहूजा, जगविंद्र सिंह, पवन गुरावा, लक्ष्मीनारायण सारस्वत एमजीएम, शिव बजाज, पार्षद साबर सिंह, गिरिराज गक्कड,मनोहर सिंह सिसोदिया जनप्रतिनिधि गण मीडिया कर्मी आदि उपस्थित रहे। भामाशाह बलराज गेरा, मंगल सिंह रामगढ़िया, काशी सारस्वत कृष्ण गजरा ने सभी 15 प्रतिभागी को गिफ्ट प्राइज के रूप में प्रोत्साहन देकर उत्साहवर्धन किया खाजूवाला के आए हुए नगरपालिका वासी ग्रामीणों प्रबुद्धजनों का धन्यवाद दिया, कार्यक्रम का संचालन प्रदीप भाम्भू द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाषचंद्र, किशन स्वामी, कमल डाल, संजय आहूजा, गुरविंदर सिंह रोहिताश सैनी आदि का सहयोग रहा।