4 Apr 2025, Fri
Breaking

केवाईडी नहर के पीएचएम माइनर की टेल पर पूरा पानी नहीं होने से किसान आक्रोशित,

केवाईडी नहर के पीएचएम माइनर की टेल पर पूरा पानी नहीं होने से किसान आक्रोशित, किसानों ने सिंचाई विभाग को चेताया आंदोलन के लिए रहे तैयार।

Zee update Jaipur , खाजूवाला में सिंचाई पानी कम होने का मुद्दा लगातार हावी होता जा रहा है।आज एक बार फिर किसानों ने पीएचएम माइनर की टेल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। विभाग अधिकारियों को अवगत करवाते हुवे किसानों ने कहा कि टेल फीड नहीं हो रही हैं पानी के अभाव में पेयजल व्यवस्था भी बिगड़ गई है।इस समय सिंचाई पानी चल रहा है लेकिन किसान खेतों में फसल बिजाई से वंचित है।साथ ही केवाईडी नहर की 32 हैड पर केवाईडी नहर में कड़ी लगाने की भी किसानों ने चेतावनी दे डाली।खाजूवाला के 32 हेड पर पीएचएम माइनर के किसानों का पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन व विरोध लगातार रविवार को भी जारी रहा, गत दिनों पूर्व में किसानों द्वारा नहर में ठोकर लगाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की गई तो सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या से अवगत हुए, और किसान की मांग के अनुसार नहर में लगी ठोकर को तोड़ने का आदेश दिया व किसानों की मदद से ठोकर तोड़ी गई और नहर में पानी पूरा करने का आदेश भी जारी किया गया,लेकिन उसके बावजूद भी नहरी पानी पीएचएम माइनर के अंतिम छोर तक नही पहुंचा जिसके बाद किसानों ने फिर से नाराजगी जताई है,और इसको प्रशासन की लापरवाही बताई है।और अब आंदोलन की भी चेतावनी दे दी है, वर्तमान परिस्थितियों की बात करें तो पीएचएम माइनर में पानी की अपर्याप्त आपूर्ति के कारण क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। नहर में सिंचाई के लिए पानी तो चल रहा है, लेकिन सात पीएचएम के अंतिम छोर तक पेयजल भी नही पहुंच रहा है।जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी की कमी के कारण गांव की पेयजल डिग्गियां खाली पड़ी हैं। जिससे लोगों को दैनिक आवश्यकताओं के लिए पानी जुटाना काफी मुश्किल हो रहा है।

ये किसान रहे मौके पर मौजूद-
रामसिंह राजपुरोहित,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि लाजपत थोरी,संजय गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल,राम दिलीप बिश्नोई, सीताराम सियाग, लुंबाराम, सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

वर्जन
“कल सुबह 10:00 बजे केवाईडी नहर में कड़ी लगाएंगे और पीएचएम माइनर में पानी पूरा करेंगे, यह हमारी सरकार को चेतावनी है।”

राम दिलीप बिश्नोई
किसान
पीएचएम माइनर।

वर्जन
“पीएचएम नहर की टेल पर क्लस्टर नीचा होने के कारण किसान उसकी पेमाइश मान रहे हैं। नहर बंदी के बाद नहर के लेवल में क्लस्टर बनाया जाएगा। कुछ मोघे ज्यादा पानी ले रहे हैं उनको दुरुस्त किया जाएगा। फिलहाल पीएचएम माइनर में 28 क्यूसेक पानी चल रहा है।”
ओम प्रकाश रैगर,अधिशासी अभियंता
जल संसाधन खंड खाजूवाला।