4 Apr 2025, Fri
Breaking

विधानसभा सत्र 3 जुलाई से, जिला स्तर पर स्थापित होगा नियंत्रण कक्ष।

विधानसभा सत्र 3 जुलाई से, जिला स्तर पर स्थापित होगा नियंत्रण कक्ष।
Zee update बीकानेर, 19 जून। सोलहवीं विधानसभा के द्वितीय सत्र के मद्देनजर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। यह कक्ष 3 जुलाई से कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 5 में संचालित होगा। इसके दूरभाष नंबर 0151- 2226031 होंगे।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि सोलहवीं विधानसभा का द्वितीय सत्र 3 जुलाई को प्रातः 11 बजे से आरम्भ होगा। विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण, विशेष उल्लेख प्रस्तावों का जवाब अविलम्ब भिजवाने का कार्य नियंत्रण कक्ष द्वारा किया जाएगा।अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) दुलीचन्द मीना इसके प्रभारी होंगे। नियंत्रण कक्ष विधानसभा सत्र काल तक प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। वर्तमान में संचालित नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारी विधानसभा प्रश्नों से संबंधित कार्य भी सम्पादित करेंगे। नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारियों के अवकाश पर होने की स्थिति में स्थापना शाखा द्वारा की गई व्यवस्थाओं के अनुसार संबंधित कार्मिक उनके स्थान पर कार्य करेंगे। नियंत्रण कक्ष में कार्यरत अति. प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में प्रतिदिन प्राप्त होने वाले प्रश्नों का रजिस्टर संधारित करेंगे व प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे शाखावार प्राप्त एवं निस्तारित प्रश्नों की सूचना प्राप्त कर नवीनतम स्थिति से प्रभारी अधिकारी को अवगत करवाएंगे।