नशा निषेध पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित।
Zee update बीकानेर, 19 जून। पीबीएम अस्पताल के मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही हैं।
इस श्रृंखला में बुधवार को विभाग के ओपीडी परिसर में आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ श्रीगोपाल गोयल ने मरीजों व उनके परिजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इसमें समस्त अधिकारी, रेजिडेन्ट डॉक्टर्स, नर्सिंग अधिकारी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 18 से 26 जून तक नशे के विरूद्ध जागरूकता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
Zee Update