ऊर्जा राज्य मंत्री ने विधायक डॉ. मेघवाल के आवास पहुंचकर पूछी कुशलक्षेम।
Zee update Bikaner | बीकानेर, 20 जून। ऊर्जा राज्य (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री हीरालाल नागर ने खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के आवास पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। ऊर्जा मंत्री ने जालम सिंह भाटी के आवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के आवास भी पहुंचे। ऊर्जा मंत्री ने सर्किट हाऊस में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, नगर निगम आयुक्त अशोक असीजा और नगर विकास न्यास सचिव सुभाष कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ प्रशासनिक व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक तारा चंद सारस्वत, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, बृज मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम चौधरी, जे पी व्यास, मोहन पूनिया, दुर्गाशंकर व्यास, भूपेंद्र शर्मा, विजय मोहन जोशी, रमजान अब्बासी, पुनीत ढाल, बालकिशन व्यास, कमल आचार्य, अनिल हर्ष, दिनेश चौहान, मनीष भाटी, ओमप्रकाश, मांगी बिश्नोई आदि मौजूद रहे।