5 Apr 2025, Sat
Breaking

खाजूवाला में योग दिवस कल, Zee update आपसे आग्रह करता है की आप भी योगदिवस का हिस्सा बने।

खाजूवाला में योग दिवस कल, Zee update आपसे आग्रह करता है की आप भी योगदिवस का हिस्सा बने।

Zee update khajuwala, उपखण्ड प्रशासन एंव आयुर्वेद विभाग खाजूवाला द्वारा उपखण्ड क्षैत्र के सभी महिलाओं, पुरूषों, छात्र,छात्राओं, से आग्रह किया है की विश्व शान्ति और स्वस्थ जीवन के लिए कल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 24 को प्रातः6 से 8 बजे बाबा रामदेव पार्क, भगतसिंह चौक मे पहुँच कर योग कर योगदिवस का हिस्सा बने एव अपने सभी नजदीकी परिवार ,मित्रगण, रिश्तेदार,भाई बन्धू को इसकी सुचना देकर योग दिवस को सफल बनाने के लिए योग स्थल तक पहुंचे। ज्ञात रहे की समय पर पहुंच कर अपना स्थान ग्रहण करें। उपखण्ड प्रशासन एंव आयुर्वेद विभाग ने योग संबंधित जानकारी के लिए योग शिक्षक डा.जे.एस.सन्धू अध्यक्ष पंतजली योगसमिति मोबाइल नंबर 9413265951 एंव पुरुषोत्तम सारस्वत एड.संयोजक भारत स्वाभिमान ट्रस्ट खाजूवाला मोबाइल नंबर 9414253399 जारी किए है।