पुगल के 8 एडी में पेयजल के लिए ट्युबैल का हुआ शिलान्यास।
पुगल के 8 एडी में पेयजल के लिए ट्युबैल का हुआ शिलान्यास।
Zee update |पुगल – खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल की अनुशंसा से खाजुवाला विधानसभा के पुगल ग्राम पंचायत के ग्राम 8 एडी में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्युबैल का शिलान्यास भाजपा नेता देवीलाल मेघवाल व पुगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी ने किया। भाजपा नेता देवीलाल मेघवाल ने बताया खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने ग्राम 8 एडी में ग्रामीण की मांग पर पेयजल के लिए ट्युबैल स्वीकृत करने के लिए पीएचडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को पत्र लिखा था उसकी स्वीकृत पर आज पीएचडी विभाग द्वारा ग्राम 8 एडी में पेयजल के ट्युबैल खोदा गया जिसका शिलान्यास कार्यक्रम ग्रामीणों के साथ हुआ ग्रामीणों ने खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का आभार जताया साथ ही खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार के लिए ईश्वर से कामना भी की।