एसडीएम से रूठे पटवारी: अभद्र व्यवहार के बाद पटवारीयों ने डाला पड़ाव, मीटिंग के दौरान एसडीएम पर अभद्र व्यवहार का आरोप।
मीटिंग के दौरान एसडीएम पर अभद्र व्यवहार का आरोप।
धरने पर बैठे पटवारी।
Zee update, Dalip nokhwal
खाजूवाला,राजस्थान पटवार संघ उप शाखा खाजूवाला ने उपखंड अधिकारी द्वारा आयोजित बैठक में है अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर पटवारीयों ने कार्य का बहिष्कार कर राजस्व तहसीलदार को जिला कलक्टर के नाम पटवार संघ उप शाखा अध्यक्ष रमेश बिश्नोई के नेतृत्व में खाजूवाला उपखंड अधिकारी के खिलाफ दिया ज्ञापन।
ज्ञापन में लिखा की उपखंड अधिकारी द्वारा आए दिन पटवारी, भू निरीक्षकों के साथ है अभद्र भाषा व गलत भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, पटवारी को आए दिन बेवजह चार्ज सीट, सस्पेंड करने की धमकी देकर प्रताड़ित किया जा रहा है। पटवारी के खिलाफ पुलिस थाने में बिना वजह एफआईआर दर्ज करवाने की धमकी दी जा रही है। मंगलवार को उपखंड अधिकारी द्वारा आयोजित बैठक में शुरुआत में ही मांगीलाल बिश्नोई पटवारी को अवकाश पर होने के कारण बहस करने लग गए जबकि भू निरीक्षक व नायक तहसीलदार दंतोर द्वारा व्हाट्सएप पर अवकाश प्रार्थना पत्र प्राप्त होने का निवेदन किया गया तथा मांगीलाल पटवारी के बच्चे की तबीयत सही नहीं होने के कारण आज की बैठक में उपस्थित नहीं हो सका। परंतु उपखंड अधिकारी और ज्यादा आवेश में आकर तू तड़ाकै से बात करने लगे और जोर-जोर से बोलने लग गए कि आप आवाज नीचे करो और गेट आउट गेट आउट कहकर सबको चलती मीटिंग से मीटिंग हॉल से बाहर कर दिया। तथा पिछले दिनों भी तहसील कार्यालय के नजदीक की कॉलोनी में पटवार हल्का 8 केजेडी में पटवारियों के घर पूरे बाजार का बरसाती पानी इकट्ठा होने कारण पटवार घर के अंदर रिकॉर्ड को नुकसान होने के कारण पानी निकासी हेतु उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रार्थना पत्र देते समय पटवारियों को गलत भाषा व धमकी देते हुए बात करते हुए कॉलोनी में पानी को रोकने की प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं करने से मना कर दिया। जिसे पटवारी के आवास गिरने के कगार पर बने हुए हैं। उपखंड अधिकारी द्वारा व्हाट्सएप पर इस आदेश सूचनाओं मांगी जाती है लेकिन जबकि पटवारी को अवकाश लेने या स्वास्थ्य संबंधी कारण अवकाश लेना हो तो व्हाट्सएप्प प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाता। जिसमें समस्त पटवारीयों भय का माहौल बना हुआ है। ज्ञापन में लिखा कि समस्त सूचनाएं समय पर दी जाती है, समस्त राज्य कार्यों को पूर्ण निष्ठा पूर्ण करने व आदेशों की पालना भी सुनिश्चित तरीके से किए जाने के बावजूद खाजूवाला उपखंड अधिकारी रमेश कुमार द्वारा परेशान करने के कारण पटवारीयों में रोष व्याप्त है। इसलिए राज्य कार्य संपादित करना पटवारी भू निरीक्षकों के लिए असंभव हो गया है खाजूवाला के समस्त पटवारी व तहसील खाजूवाला के समस्त भू निरीक्षक अनिश्चितकालीन के लिए कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है व मांग करते हैं कि वर्तमान खाजूवाला उपखंड अधिकारी रमेश कुमार मेहरिया का स्थानांतरण अन्यत्र किया जाए या समस्त पटवारीयों, भू अ निरीक्षकों का स्थानांतरण अन्यत्र किया जाए। इन्होंने दिया ज्ञापन केसर ज्यानी,गणेश, कमल किशोर, पितराम मीणा, दीपचंद मीणा, सुषमा, मंजू, रेखा, श्याम सुंदर बिश्नोई, श्री चंद्र बिश्नोई, नरपत राम, रमेश बिश्नोई, मनफूल आदि।
“वर्जन”
खाजूवाला तहसील क्षेत्र में लगातार 2 अगस्त से अतिवृष्टि हो रही है। जिसके सर्वे का कार्य राज्य सरकार व जिला कलेक्टर के आदेशानुसार कार्य करवाया जा रहा है। इसके संबंध में उपखंड अधिकारी ने पटवारी को मुख्यालय पर रहने हेतु निर्देशित किया हुआ है। लेकिन पटवार हल्के में पटवारी जाना नहीं चाहते हैं। वही आज भी उपखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक ली गई थी। जिसमे पटवार हल्के में रहने हेतु दुबारा से पटवारियों को पाबंद किया गया व निर्देशित किया तो पटवारियों ने भडकते हुए और अभद्रता करते हुए मीटिंग का बहिष्कार किया। जिससे किसानों के कार्य भी प्रभावित हो रहे है।
रमेश कुमार,उपखंड अधिकारी, खाजूवाला।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
क्या है आरोप