निरीक्षण: अनुपस्थित मिले चिकित्साधिकारी व एएनएम, दिया कारण बताओ नोटिस।
निरीक्षण: अनुपस्थित मिले चिकित्साधिकारी व एएनएम, दिया कारण बताओ नोटिस।
खाजूवाला,उपखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 8 केवाईडी, 14 बीडी, 20 बीडी व 17 केवाईडी उपकेन्द्र का निरीक्षण ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार मीणा ने किया गया। बारिश के मौसम को देखते हुए डेंगु, मलेरिया सहित मच्छरजनित व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए बीएसएफ सीमा चौकी पर एसएलटी नत्थूसिंह, 2 केडब्ल्यूएम एएनएम सुशीला, कम्प्यूटर ऑपरेटर दलीप धतरवाल, गफूर खान आदि की टीम बनाकर स्थाई व अस्थाई जल स्त्रोतों में एन्टी लार्वा एक्टिविटी करवाई गई तथा डॉक्टर मुकेश मीणा ने बीएसएफ जवानों के साथ बैठक कर मच्छरों से कैसे बचाव किया जाए की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान पीएचसी 8 केवाइडी में चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सोनी व एएनएम शान्तमा अनुपस्थित पाए गए। इस पर नोटिस जारी किया गया। लैब टैक्निशयन को एन्टी लार्वा गतिविधि करने तथा नियमित जांच करने के लिए आदेशित किया गया। उपस्वास्थ्य केन्द्र 14 बीडी में एएनएम को समय पर एन्टी लार्वा एक्टिविटी करने, आभा आईडी बनाने व एनसीडी जांच के निर्देश दिए। उपस्वास्थ्य केन्द्र 20 बीडी बन्द मिला। इस पर एएनएम को नोटिस दिया गया। 17 केवाईडी मे उपकेन्द्र में प्राइवेट मेडिकल स्टोर की दवा मिली। पूछताछ में संतोषजनक जबाब नहीं देने पर एएनएम मंजू को आगामी कार्रवाई के लिए कारणा बताओ नोटिस जारी किया गया।