राजपुरोहित विप्र सेना के तहसील अध्यक्ष बने।
Zee update Bikaner (Dalip nokhwal)
खाजूवाला, विप्र सेना बीकानेर देहात की कार्यकारणी का विस्तार कर गणेश राजपुरोहित को खाजूवाला तहसील अध्यक्ष
मनोनीत किया गया।उनकी नियुक्ति संभाग प्रभारी पवन सारस्वत ने संभाग अध्यक्ष हरीगोपाल उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सारस्वत व प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजड़ा की अनुशंसा पर की है। कार्यकारिणी में लूणकरणसर से शंकरलाल उपाध्याय, श्रीकोलायत से कन्हैयालाल सांखी, नोखा से हेमंत जोशी श्रीडूंगरगढ़ से गोपाल व्यास,अनूपगढ़ से विनोद पारीक को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है।विप्र सेना के नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित ने कहा कि मैं विप्र समाज को विश्वास दिलाता हूं कि विप्र सेना का दायित्व अध्यक्ष के रूप में आपने जो दिया है, मैं पूर्ण विश्वास निष्ठा,ईमानदारी,बिना पक्षपात निर्वाहन करूंगा, इस दौरान खाजूवाला नगर विप्र सेना अध्यक्ष पंकज शर्मा की भी नियुक्ति की गई, इन नियुक्तियों पर खाजूवाला विप्र समाज अध्यक्ष पुरषोत्तम सारस्वत ने आभार जताया।