जनसुनवाई: खाजूवाला विधायक ने अपने आवास पर अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों का किया समस्याओं का समाधान।
Zee update Jaipur (Dalip nokhwal)
खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल गाजीवाला स्थित ने अपने आवास पर बुधवार को जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का निस्तारण किया। ग्रामीणों ने पानी व सड़क की समस्या बताई, जिस पर उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर बातचीत कर निस्तारण किया। जन सुनवाई के दौरान मेघवाल ने क्षेत्रवासियों की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुडी बुनियादी जरूरतों से संबंधित समस्याओं का समाधान करवाया।विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। क्षेत्र का विकास एक समान किया जा रहा है, विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है एवं आमजन के सामूहिक कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके का समानांतर विकास उनकी प्राथमिकता है। किसी भी विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा के जितने भी गांव हैं उनमें पानी, बिजली, सड़कों, साफ सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं को खत्म किया जाएगा, खाजूवाला नगरपालिका से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर मेघवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारी से बातचीत कर समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पहुंचे।