एडीएम मीणा ने की गांव 20 बीडी में रात्रि चौपाल। बॉर्डर देखा,किसानों से मिले।
एडीएम मीणा ने की गांव 20 बीडी में रात्रि चौपाल।
बॉर्डर देखा,किसानों से मिले।
Zee update Dalip nokhwal
खाजूवाला, उपखंड ग्राम पंचायत 20 बीडी में एडीएम दुलीचंद मीणा की अध्यक्षता में जनसुनवाई व रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सभी विभागों के खंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा ग्राम वासियों से परिवाद लिए गए तथा मौके पर ही निस्तारण किए गए। ग्राम वासियों द्वारा नहर से वाटर बॉक्स को पानी की आपूर्ति में लगाए गए आउटलेट का साइज 3 इंची से बढ़ाकर 6 इंची करने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 20 बीडी में स्थाई प्रधानाचार्य व रिक्त पड़े पदों पर शिक्षक लगाने, अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने, नए आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत करवाने, 17 केवाईडी से 20 बीडी आने वाली डामर सड़क नई बनवाने, हड्डा रोड़ी व खेल मैदान के लिए भूमि आवंटित करने सहित कई समस्याएं अतिरिक्त जिला कलेक्टर दुलीचंद मीणा के सामने रखी। मीणा ने जनसुनवाई के दौरान आए परिवादों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में दंतोर नायब तहसीलदार, सहायक विकास अधिकारी उदयकरण, ग्राम विकास अधिकारी भरत चंद्र, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, विद्युत विभाग, पीएचडी, पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी व आंगनबाड़ी कार्मिक मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर जनसुनवाई रात्रि चौपाल से पहले एडीएम मीणा ने बीएसएफ की कोडेवाला पोस्ट पर जाकर बॉर्डर देखा व कंपनी कमांडर से मिले तथा बॉर्डर के नजदीक रह रहे किसानों के घर जाकर उनके हाल-चाल जाने।