4 Apr 2025, Fri
Breaking

स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम को लेकर चलाया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा।

स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम को लेकर चलाया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा।

स्वच्छता को अपने स्वभाव एवं संस्कार में शामिल करना चाहिए- कमलेश कुमार

Zee update (Dalip nokhwal)

खाजूवाला,स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम को लेकर नगरपालिका व उज्जवल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी सयुक्त तत्वाधान स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की तहसीलदार कमलेश ने सफाई कर्मियों व नागरिकों को स्वच्छता शपथ व हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर पालिका क्षेत्र में राजीव सर्किल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक सफाई अभियान चलाया गया।इस दौरान तहसीलदार कमलेश कुमार ने कहा कि नागरिक स्वच्छता को अपने स्वभाव एवं संस्कार में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह नागरिकों के व्यवहार से जुड़ी दिनचर्या है। नागरिक इस मुहिम से जुड़ें और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में अपना योगदान दें। तथा नागरिकों को सफाई के बारे में जानकारी हो, गीले व सूखे कूड़े की पहचान हो, किस कचरे को किस रंग के डस्टबिन में डालना है, शहर के गंदे पाइंट्स को साफ कर सुंदर बनाना तथा शहर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना ही कार्यक्रम का मकसद है।शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के व्याख्याता दिनेश बिश्नोई ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। इनमें मेगा स्वच्छता अभियान, क्लीननेस टारगेट यूनिट को खत्म करना, सफाई मित्र सुरक्षा, स्वास्थ्य जांच शिविर, मैराथन, साईक्लोथोन, जागरूकता रैली, स्कूल व कॉलेजों में पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता, कचरा मुक्त बिंदुओं पर पेंटिंग करवाना, एक पेड़ मां के नाम तथा स्वच्छता में जन भागीदारी के अतिरिक्त सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियां चलाई जा रही है। इस मौके पर उज्जवल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील माहर, राहुल,किशन स्वामी व स्कूली बच्चे ,सफाई कर्मचारी और नगरपालिका स्टाफ मौजूद रहा।