भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की ग्राम 16बीडी हुई बैठक।

समृद्ध भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा भाजपा सदस्यता जरूरी- सिद्धू।

Zee update Rajsthan|Dalip nokhwal.
खाजूवाला,भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश कोर कमेटी सदस्य जगविंद्र सिंह सिद्धू ने 16 बीडी ग्राम पंचायत में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ बैठकें की और प्राथमिक सदस्य बनाए जगविंदर सिंह सिद्धू ने भाजपा की सदस्यता ही क्यों पर बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार से विपक्ष सत्ता हथियाने के लिए विघटनकारी कार्यों में लगा हुआ है उनके नेताओं द्वारा विश्व में भारत की छवि धूमल करने के लिए गलत बयान बाजी हो रही है देश में गलत बयान बाजी कर कर आपस में समुदायों का वैमनस्य फैलाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं और जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने खुलकर भ्रष्टाचार किया जिसमें विपक्ष के कई नेता पैरोल पर हैं और कई जेल में है आज की परिपेक्ष में जब देखते हैं कि मोदी के नेतृत्व में लगातार देश ने चाहूमुखी विकास किया है समृद्ध भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा भाजपा सदस्यता जरूरी है । इस अवसर पर सुमेर सिंह सोडा, लखबीर सिंह, मोहनलाल सोखल, ओमप्रकाश दादरवाल, रणजीत कुमार, सुनील मेघवाल, शंकर लाल, मनफूल, सोहनलाल नायक, कृष्ण लाल, रामदयाल मेघवाल आदि रहे।

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

समृद्ध भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा भाजपा सदस्यता जरूरी- सिद्धू। Zee update R

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

समृद्ध भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा भाजपा सदस्यता जरूरी- सिद्धू। Zee update R

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

समृद्ध भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा भाजपा सदस्यता जरूरी- सिद्धू। Zee update R

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

समृद्ध भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा भाजपा सदस्यता जरूरी- सिद्धू। Zee update R
Join Whatsapp