हेल्पलाइन 1962 का हुआ लोकार्पण।
दूरस्थ पशुपालकों को दरवाजे पर मिलेगी पशुचिकित्सा- डॉ. हनुमानराम चौधरी।
Zee update Rajsthan|Dalip nokhwal.
खाजूवाला, खाजूवाला बुधवार को राजीव सर्किल स्थित पशु चिकित्सालय के प्रांगण में मोबाइल वेटेरनरी यूनिट के हेल्पलाइन नंबर 1962 के लोकार्पण का कार्यक्रम किया गया।लोकार्पण मौके पर ब्लॉक वेटेरनरी हेल्थ ऑफिसर डॉ. हनुमानराम चौधरी ने कहा कि
खाजूवाला तहसील में टोल फ्री नंबर 1962 पर एक कॉल करने से पशुधन के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा इकाईयां सीधा घर पहुंचेगी। ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया’ का भाव लिये मोदी सरकार द्वारा गौ वंश व पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शुरू की गई यह अभिनव पहल है।यह भारत सरकार की केंद्र प्रवर्तक योजना है जिसके तहत राजस्थान में 536 मोबाइल वेटेरनरी यूनिट से पशुपालकों को उनके घर पर पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। खाजूवाला ब्लाक में 1 मोबाइल वैन वेटेनरी यूनिट रूट पर शिविर लगाकर पशुपालकों को सेवाएं दे रही थी परंतु अब 1962 कॉल सेंटर प्रारंभ होने पर पशुपालकों को उनके दरवाजे पर ही पशु चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। काॅल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर 1962 है l जिस पर फोन कर पशुपालक इन सेवाओं का लाभ ले सकेगा प्रत्येक मोबाइल यूनिट के लिए एक पशु चिकित्सा अधिकारी,एक पशुधन सहायक तथा एक ड्राइवर की व्यवस्था की गई है। इसका समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, राज्य स्तरीय कॉल सेंटर के माध्यम से सामान्य रोगों के उपचार हेतु टेली मेडिसिन व्यवस्था की जाएगी।
इस कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा ने कहा है कि राजस्थान सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना जिससे मूक पशु निश्चित रूप से लाभान्वित होगा। तथा राजस्थान सरकार आम इंसान ही नहीं अपितु मूक प्राणियों के कल्याण लिये भी प्रतिबद्ध है। और इस योजना से दुरस्थ पशु व पशुपालक को भी लाभ मिल सकेगा। यह हमारे सरकार द्वारा अंत्योदय योजना के अंतर्गत है। नगरपालिका चेयरमैन अशोक फाेजी ने इस योजना को पशुपालकों के लिये वरदान बताया। इस अवसर पर 5 केवाईडी पशु चिकित्सक डॉ. रवि कुमार कला , दंतोर पशु चिकित्सक डॉ. प्रियंका कालानी व 25 केवाईडी पशु चिकित्सक डॉ.हिना पंवार, एलएसए त्रिलोक चंद,मांगेराम तथा मोबाइल यूनिट टीम में डॉ.भूपेंद्र सिंह एलएसए रामा अवतार जाखड़ व हाकम अली मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, राधेश्याम बिश्नोई, जगविंदर सिंह, जगदीश गोठवाल, प्यारेलाल काला, प्रहलाद तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात ब्लॉक वेटेनरी हेल्थ ऑफिसर डॉ. हनुमानराम चौधरी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।