प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दंतौर शिविर में 121 ने किया रक्तदान।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दंतौर शिविर में 121 ने किया रक्तदान।
Zee update Rajsthan|Dalip nokhwal
खाजूवाला,दतौर मंडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कृष्ण लाल घोड़ेला की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लोगो ने बढ चढकर रक्तदान किया इसमें रक्तदान को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला। शिविर में 121 लोगों ने रक्तदान किया। वंही सुनील माहर ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान और पुण्य का काम है। रक्त संग्रह का कार्य बीकानेर पीबीएम डॉक्टर कुलदीप मेहरा, डिप्टी डायरेक्टर व मेडिकल ऑफिसर दीपांकुर पीपलीवाल व टीम ने किया। रामचंद्र घोड़ेला ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओ को दूध नाश्ता फल का वितरण किया गया। इस रक्तदान शिविर में उज्जवल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के सुनील माहर सोनू घोडेला,नेतराम करोड़ीवाल,अनिल वर्मा ,बनवारी लाल रतिलाल, राजेश बिश्नोई मौजूद रहे।