खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र से बगैर परमिशन के ठेकेदार द्वारा खड़ंजा सड़क उखाड़ी,पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त।
नगरपालिका क्षेत्र से बगैर परमिशन के ठेकेदार द्वारा खड़ंजा सड़क उखाड़ी,पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त।
Zee update Rajsthan|Dalip nokhwal.
खाजूवाला,नगरपालिका क्षेत्र में पीडब्लूडी के द्वारा बन रही डामर सड़क के ठेकेदार द्वारा ईंटों से बनी खड़ंजा सड़क को उखाड़कर ले जाने के मामले में पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष अशोक फौजी, वार्ड नंबर 7 के पार्षद साबर सिंह को लोगों ने शिकायत की थी की वार्ड नंबर 7 में ईंटों की बनी खड़ंजा सड़क को उखाड़ कर ठेकेदार द्वारा एक अन्य जगह ले जाया जा रहा है। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद व ग्रामीणों द्वारा उखाड़ रहे खड़ंजा सड़क को रोका तथा पुलिस को सूचना दी तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी मशीन ठेकेदार भगा ले गया तथा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने थाने लाकर खड़ा किया गया है।
वर्जन
“हमनें खड़ंजा सड़क की ईंटे कहीं ले जाने के लिए अनुमति नहीं दी है अगर ठेकेदार ने ऐसा किया है तो गलत किया है हम जांच करेंगे”।
राजू तलानिया
सहायक अभियंता पीडब्लूडी खाजूवाला।
वर्जन।
“पूर्व में खाजूवाला ग्राम पंचायत थी ग्राम पंचायत ने खड़ंजा सड़क बनवाई थी अभी यह सड़क नगर पालिका क्षेत्राधिकार में आती है पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है नियमानुसार ईंटे ठेकेदार द्वारा नगर पालिका को जमा करवानी थी सूचना मिली कि ईंटे ठेकेदार द्वारा कहीं अन्य जगह ले जाई रही है जिस पर हमने पीडब्ल्यूडी के एईन को अवगत कराया गया है और ठेकेदार को पाबंद किया गया है”।
सोहनलाल नायक
ईओ
नगरपालिका खाजूवाला।