4 Apr 2025, Fri
Breaking

नगरपालिका ने 3 व्यापारियों से 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन की जब्त, अतिक्रमण को लेकर भी चलाया जाएगा अभियान।

नगरपालिका ने 3 व्यापारियों से 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन की जब्त, अतिक्रमण को लेकर भी चलाया जाएगा अभियान।

Zee update Rajsthan|Dalip nokhwal
खाजूवाला, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सोहनलाल नायक ने सोमवार को खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में प्रतिबन्धित पोलोथिन के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी के साथ ही अधिकारी ने खाजूवाला के व्यापारियों तथा लोगों से अपील भी की है कि खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में पोलोथिन के स्थान पर कपड़े के थैलों का उपयोग करें व व्यापारी गण इसका विशेष ध्यान रखे।
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सोहनलाल नायक ने बताया कि सोमवार को खाजूवाला शहर में पॉलीथिन थैलियों की जब्ती के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। जिसमें मीणा मार्केट, हनुमान मंदिर के पास तथा मोदी कटले में एक दुकान पर दबिश देकर नगरपालिका की टीम ने 3 व्यापारियों के पास से 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन थैलियां जब्त की। प्लास्टिक कैरी बेग को प्रतिबंधित करने के लिए अधिशाषी अधिकारी नायक की ओर से टीम गठित की गई। इसी के साथ अलग-अलग स्थानों पर दुकानदारों के पास पॉलीथिन थैलियों की जांच की। इस दौरान दोनों टीमों ने 3 व्यापारियों के पास से 10 क्विंटल से अधिक प्लास्टिक थैलियां जब्त कर कब्जे में ली। इसी अभियान में कनिष्ठ अभियन्ता विकास ज्याणी, कर्मचारी किशन स्वामी व कमल किशोर मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी सोहनलाल ने मण्डी वासियों से अपील की है कि अगर कोई व्यापारी अपनी दुकान का सामान सडक़ पर लगा रहा है तो वह अपना सामान निर्धारित तय सीमा में ही लगावें तथा अतिक्रमण स्वत: ही हटा लेंवे।ताकि आने जाने वाले राहगीरों को कोई परेशानी नहीं हो अन्यथा नियमानुसार आगामी दिनों में कार्रवाई की जाएगी।