खाजूवाला:नगरपालिका ने 3 व्यापारियों से 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन की जब्त, अतिक्रमण को लेकर भी चलाया जाएगा अभियान।

नगरपालिका ने 3 व्यापारियों से 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन की जब्त, अतिक्रमण को लेकर भी चलाया जाएगा अभियान।

प्रतिबंधित पॉलीथिन थैलियों का प्रयोग ना करें – ईओ सोहनलाल नायक।

Zee update Rajsthan|Dalip nokhwal.

खाजूवाला, अतिक्रमण एवं पॉलीथिन युक्त कूड़ा नागरिकों का सिरदर्द बना है। नगर पालिका अब रोजाना लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण से निजात दिलाने का प्रयास करेगी। वहीं चेकिंग अभियान चलाकर पालीथिन पर अंकुश लगाएगी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सोहनलाल नायक ने सोमवार को खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में प्रतिबन्धित पोलोथिन के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी के साथ ही अधिकारी ने खाजूवाला के व्यापारियों तथा लोगों से अपील भी की है कि खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में पोलोथिन के स्थान पर कपड़े के थैलों का उपयोग करें व व्यापारी गण इसका विशेष ध्यान रखे।
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सोहनलाल नायक ने बताया कि सोमवार को खाजूवाला शहर में पॉलीथिन थैलियों की जब्ती के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। जिसमें मीणा मार्केट, हनुमान मंदिर के पास तथा मोदी कटले में एक दुकान पर दबिश देकर नगरपालिका की टीम ने 3 व्यापारियों के पास से 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन थैलियां जब्त की। प्लास्टिक कैरी बेग को प्रतिबंधित करने के लिए अधिशाषी अधिकारी नायक की ओर से टीम गठित की गई। इसी के साथ अलग-अलग स्थानों पर दुकानदारों के पास पॉलीथिन थैलियों की जांच की। इस दौरान दोनों टीमों ने 3 व्यापारियों के पास से 10 क्विंटल से अधिक प्लास्टिक थैलियां जब्त कर कब्जे में ली। इसी अभियान में कनिष्ठ अभियन्ता विकास ज्याणी, कर्मचारी किशन स्वामी व कमल किशोर मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी सोहनलाल ने मण्डी वासियों से अपील की है कि अगर कोई व्यापारी अपनी दुकान का सामान सडक़ पर लगा रहा है तो वह अपना सामान निर्धारित तय सीमा में ही लगावें तथा अतिक्रमण स्वत: ही हटा लेंवे। अन्यथा नियमानुसार आगामी दिनों में कार्रवाई की जाएगी।

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

नगरपालिका ने 3 व्यापारियों से 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन की जब्त, अतिक्रमण

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

नगरपालिका ने 3 व्यापारियों से 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन की जब्त, अतिक्रमण

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

नगरपालिका ने 3 व्यापारियों से 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन की जब्त, अतिक्रमण

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

नगरपालिका ने 3 व्यापारियों से 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन की जब्त, अतिक्रमण
Join Whatsapp