पंचायत राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी गठित, हंसराज सिंह को बनाया अध्यक्ष।
Zee update Rajsthan|Dalip nokhwal.
खाजूवाला, पंचायत समिति सभागार में कनिष्ठ सहायकों की बैठक महेन्द्रपाल तरड़ की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ शाखा खाजूवाला की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से हंसराज सिंह शेखावत को अध्यक्ष, रमनदीप कौर को उपाध्यक्ष, नोपाराम को सचिव, गणेश कुमार पन्नू को कोषाध्यक्ष, लक्ष्मी कुमारी को विधि सलाहकार, कविता गोठवाल को मिडिया प्रभारी, मुकुन्द पुरोहित को जिला प्रतिनिधि, महेन्द्रपाल तरड़ को महामंत्री, विनोद कुमार मेघवाल को संरक्षक बनाया गया है। गठन होने बाद नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और उन्हें संगठन के भविष्य के कार्यों की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर सभी ने संघ के उद्देश्यों को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।