खाजूवाला विधायक ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
खाजूवाला विधायक ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
Zee update Rajsthan| Dalip nokhwal
खाजूवाला,खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में ब्लॉक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
विधायक ने बैठक के दौरान पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा, कानून व्यवस्था व राज्य सरकार की बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों व योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर विधायक मेघवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को राज्य सरकार की बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यो व योजनाओं को कियान्वित कर प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक मेघवाल ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय पर पूरा करने तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में एसडीएम रमेश कुमार, सीओ अमरजीत चावला, तहसीलदार कमलेश, खाजूवाला पंचायत समिति विकास अधिकारी कृष्ण चावला, नगर पालिका ईओ सोहनलाल नायक, विद्युत विभाग से सहायक अभियंता भोजराज कुमावत, पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता रामकिशन मेघवाल, राकेश सिंह सहोत्रा, प्रशांत बिश्नोई सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।