5 Apr 2025, Sat
Breaking

खाजूवाला नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यों में घटिया सामग्री लगाने का आरोप।

Zee update Rajsthan

खाजूवाला नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की कड़ी में हॉस्पिटल रोड़ स्थित साहू कटला के सामने इंटर ब्लॉक(ईंटें) लगाकर नगरपालिका द्वारा सौंदर्यकरण किया जा रहा है। जिसमें सोमवार को व्यापारियों ने ईओ सोहनलाल नायक को अवगत करवाया कि इंटर ब्लॉक बिल्कुल ही घटिया स्तर के लगाए जा रहे हैं जिसका ईओ ने सड़क के किनारे बन रही फुटपाथ को देखा और ठेकेदार को पाबंद किया कि ये इंटर ब्लॉक ना लगाएं जाए।एक बार तो ठेकेदार ने कार्य बंद कर दिया लेकिन नगरपालिका ईओ के जाने के बाद वापिस शुरू कर दिया,इसको लेकर व्यापारियों व दुकानदारों ने एक बैठक कर निर्णय लिया है कि अगर ठेकेदार द्वारा यह कार्य सही माप दंड के अनुसार नहीं करता है तो आगामी कार्य को रुकवाकर रणनीति बनाकर सीएम को ज्ञापन व खाजूवाला नगरपालिका के सामने प्रदर्शन जैसे कदम उठाने पड़ेंगे।