4 Apr 2025, Fri
Breaking

राजकीय महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

राजकीय महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Zee update Rajsthan Dalip nokhwal
खाजूवाला, राजकीय महाविद्यालय में उज्ज्वल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी व राजस्थान कम्प्यूटर सेंटर की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संबंधित विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. सुनीता ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। सोसायटी के निदेशक सुनील कुमार एवं अनिल कुमार ने युवाओं को साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों से अवगत करवाया । प्राचार्य प्रो. फतेह चन्द चौहान ने युवाओं को कुरीतियों से दूर रहने और अपनी शक्ति का प्रयोग सही दिशा में करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुनीता कड़वासरा, रामकिशन दुसाद, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।