4 Apr 2025, Fri
Breaking

सीमा क्षेत्र के लोग किसी भी अवांछित गतिविधि के बारे में बीएसएफ को सूचित करें और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने में योगदान दें: डीआईजी अजय लूथरा।

सीमा क्षेत्र के लोग किसी भी अवांछित गतिविधि के बारे में बीएसएफ को सूचित करें और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने में योगदान दें: डीआईजी अजय लूथरा।

*आनंदगढ़ में सिविक एक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन।*

Zee update Rajsthan Dalip nokhwal
खाजूवाला,भारत- पाक बॉर्डर पर स्थित सीमा के गांव आनंदगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीकानेर सेक्टर के बीएसएफ डीआईजी अजय लूथरा द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक,मेडिकल और खेल गतिविधियाँ आयोजित की गई। जो स्थानीय निवासियों और विशेषकर बच्चों के लिए लाभकारी रही। डीआईजी अजय लूथरा ने कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटकर की और उपस्थित बच्चों, शिक्षकों तथा ग्रामीणों से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रस्तुत किया गया, जिनमें छात्राओं को पुरस्कार व विभिन्न स्कूलों के लिए दस फुटबॉल, बीस बॉलीवॉल किट वितरण किए और साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हैंड बॉल मैच भी आयोजित किया गया।वाइब्रेट विलेज कार्यक्रम के तहत दो माह 40 विद्यालय के बच्चों को विशेष ट्रेनिंग दी गई, जिसमें उन्हें जूते, ट्रैक सूट और आगे तैयारी के लिए किताबें प्रदान की गई। साथ ही बच्चों को उनके प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र भी दिए गए, जो उनके उत्साह और भविष्य के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय के विकास और बच्चों की शिक्षा एवं खेल में रुचि को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल और समाजसेवा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को एक साथ प्रस्तुत किया गया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यक्रम में निशुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें सीमा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।

इस कैंप में बीएसएफ के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कौशिक पटवारी, दंतौर पीएचसी के डॉ प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी,जिससे 228 स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डीआईजी अजय लूथरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसएफ हमेशा सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्थानीय समुदाय के कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी अवांछित गतिविधि के बारे में बीएसएफ को सूचित करें और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने में योगदान दें।

*बॉर्डर क्षेत्र में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान:*

इंटेलिजेंस शाखा के डिप्टी कमांडेंट महेश जाट और उनकी टीम बॉर्डर क्षेत्र में अपनी ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक सरोकार निभाते हुए नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहे हैं। वे गांव-गांव में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं और किसी भी अवांछित गतिविधि की सूचना बीएसएफ को देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। महेश जाट ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे की समस्या को रोकना और क्षेत्रवासियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। इस पहल से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के स्तर को और मजबूत किया जा रहा है।

*सिविक एक्शन कार्यक्रम में ये रहे मौजूद:*

कार्यक्रम में 124 वीं बटालियन के कमांडेंट संजय तिवारी, जी ब्रांच के डिप्टी कमांडेंट महेश जाट, कंपनी कमांडर विद्याधर गोदारा,आनंदगढ़ के सरपंच दूरसदान चारण,पूर्व सरपंच कर्ण पुनिया, विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज कुमार सहित बच्चे व ग्रामीण मौजूद रहे।