4 Apr 2025, Fri
Breaking

अंतर्राष्ट्रीय सीमा ग्राम पंचायत 14 बीडी में किसान मेला प्रदर्शनी

प्राकृतिक खेती के लिए डी कंपोजर वरदान साबित :- डॉ. अरुण कुमार

Zee update Rajsthan Dalip nokhwal

खाजूवाला।अंतर्राष्ट्रीय सीमा ग्राम पंचायत 14 बीडी में किसान मेला प्रदर्शनी संपन्न हुआ, इस किसान मेला में किसानों से संबंधित सभी सहायक साधनों और बीजों की प्रदर्शनी रही,जिसमें राजल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्थान की तरफ से प्राकृतिक व जैविक खेती के लिए डी कंपोजर की 200 पैकिंग निशुल्क किसानों को वितरण कि गयी, किसान मेले में मुख्य अतिथि कुलपति डॉ अरुण कुमार कुलपति स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर एवं कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ने अपने हाथों से डी कंपोजर को किसानों को वितरण किया और कुलपति ने राजल वेलफेयर डेवलपमेंट संस्थान के द्वारा किया जा रहा निशुल्क डीकंपोजर सेवा की प्रशंसा की और कहा कि जैविक और प्राकृतिक खेती से हम लागत घटाकर उत्पादन बढ़ा सकते हैं,और जीवन में आने वाली बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं राजल वेलफेयर डेवलपमेंट संस्थान के राकेश कस्वां ने बताया कि हम आज तक 10000 पैकिंग डीकंपोजर किसानों को निशुल्क वितरण किया है,और हमारा उद्देश्य उन्नत खेती,समर्थ किसान और रोग मुक्त भारत बनाने का जिसमें हम निरंतर कार्य कर रहे हैं, डॉ धुरेंद्र सिंह प्रधान वैज्ञानिक केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्था बीकानेर ने भी किसानों को बागवानी में डी कंपोजर इस्तेमाल करने से लाभ बताएं, डॉ. शिवराम मीणा प्रधान वैज्ञानिक केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्था ने किसानों को कहा कि डी कंपोजर से हम प्राकृतिक तरीके से सभी पोषक तत्व पौधों को दे सकते हैं जिसमें लागत कम आएगी और उत्पादन बढ़ेगा, इस मौके पर बीएसएफ कमांडेंट प्रभाकर सिंह,जी ब्रांच बीएसएफ के इंस्पेक्टर ताराचंद यादव,14 बीडी ग्राम पंचायत सरपंच राजाराम कस्वा,शीशपाल,डॉ. ध्रुवराज गोदारा, अनिल कस्वा,सुरेंद्र पारीक,अनुज रमेश,दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे!