Zee update Rajsthan Dalip nokhwal
रक्तदान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं
खाजूवाला,बिश्नोई मंदिर स्थित धर्मशाला प्रांगण में जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहीदों की याद में महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर में 321 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ। यह शिविर पुलवामा शहीदों की याद में आयोजित किया गया था। शिविर का शुभारंभ शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई की धर्मपत्नी निर्मला देवी और शहीद राम कुमार यादव की धर्मपत्नी अंकिता यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीबीएम एवं संबद्ध चिकित्सालय वर्ग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर चिकित्सकों डॉक्टर प्रेम पड़िहार, डॉक्टर नितेश स्वामी और डॉक्टर ओम प्रकाश चौधरी की टीम ने अपनी सेवा दी। जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति के संस्थापक विनोद डारा और संचालक डॉक्टर पुनाराम रोझ ने बताया कि शिविर में आनंदगढ़, गुल्लुवाली, जीरो आरडी, 40 केवाईडी और अन्य गांवों, चकों और ढाणियों के युवाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर में नगर पालिका चेयरमैन अशोक फौजी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे ‘महादान’ बताया। उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही अध्यापक राजेंद्र आचार्य ने भी रक्तदान के लिए युवाओं को उत्साहित किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सैकड़ों युवा मौजूद रहे, जिन्होंने अपने निःस्वार्थ योगदान से शिविर को सफल बनाया। यह रक्तदान शिविर न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक तरीका था बल्कि यह समाज में रक्तदान के प्रति एक सशक्त संदेश देने का भी एक अवसर था।