अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे-कमलेश गिला।
Zee update Rajsthan Dalip nokhwal
खाजूवाला उपखंड क्षेत्र की राजस्व गांव 16 पीबी को ग्राम पंचायत 2 केएलडी (जीरो आरडी) में यथावत रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राजस्व ग्राम 16 पीबी को राजनीतिक लाभ के लिए ग्राम पंचायत सियासर चौगान में शामिल किया जा रहा है, जिसे ग्रामीणों ने सख्त विरोध किया है। ग्रामीण कमलेश गिला ने बताया कि राजस्व ग्राम 16 पीबी में चक 16 व 17 पीबी 1 व 2 एनजीएम शामिल हैं। इस बदलाव से स्थानीय लोगों के लिए कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उनका कहना है कि कुछ लोग इसे सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं, जो स्थानीय ग्रामीणों के हितों के खिलाफ है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि यदि इस बदलाव को नहीं रोका गया, तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि राजस्व ग्राम 16 पीबी को ग्राम पंचायत 2 केएलडी में यथावत रखा जाए, ताकि यहां के ग्रामीणों की समस्याएं दूर हो सकें और उनका सामाजिक-सांस्कृतिक विकास सही दिशा में हो सके। इस प्रदर्शन में महेन्द्र कड़वा, गोपीराम, बलदेव, संदीप, मालाराम, केशराराम, सुरेश सुथार, बलकार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने कहा कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो आगामी दिनों में विरोध और तेज किया जाएगा।