Zee update Rajsthan Dalip nokhwal
खाजूवाला,खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने मंगलवार को जयपुर में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत से मुलाकात की और सिंचाई पानी को लेकर किसानों की मांगों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के मुद्दे पर संवेदनशीलता बरती जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से किसानों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों पूर्णतया नहरी तंत्र पर निर्भर हैं। ऐसे में यह अत्यंत गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर किसानों और अधिकारियों के संयुक्त दल ने पंजाब में पानी की स्थिति देखी है। प्रदेश में जल उपलब्धता की कमी है। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार स्तर पर इस विषय पर हस्तक्षेप का आग्रह किया, जिससे किसानों की फसल को नुकसान नहीं हो। इस दौरान कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी साथ रहे।