4 Apr 2025, Fri
Breaking

खाजूवाला:सीमा क्षेत्र के लोग किसी भी अवांछित गतिविधि के बारे में बीएसएफ को सूचित करें: कमांडेंट अभिमन्यु झा।

2 कालूवाला में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन हुआ।

Zee update Rajsthan Dalip nokhwal

खाजूवाला, भारत- पाक बॉर्डर पर स्थित सीमा के गांव 2 कालूवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीएसएफ द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ 96 बीएन बीएसएफ के कमांडेंट अभिमन्यु झा ने किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक,मेडिकल और खेल गतिविधियाँ के बारे में चर्चा की गई। जो स्थानीय निवासियों और विशेषकर बच्चों के लिए लाभकारी रही।
कमांडेंट अभिमन्यु झा ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर की और उपस्थित बच्चों, शिक्षकों तथा ग्रामीणों से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रस्तुत किया गया, व तीन स्कूलों को सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान दो लाख पचास हजार का सामान वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय के विकास और बच्चों की शिक्षा एवं खेल में रुचि को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल और समाजसेवा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को एक साथ प्रस्तुत किया गया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कमांडेंट अभिमन्यु झा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसएफ हमेशा सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्थानीय समुदाय के कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी अवांछित गतिविधि के बारे में बीएसएफ को सूचित करें और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने में योगदान दें।

बॉर्डर क्षेत्र में नशे के खिलाफ बीएसएफ का जागरूकता अभियान:

वहीं डिप्टी कमांडेंट मनोज मीणा ने कहा कि हमारे जवान बॉर्डर क्षेत्र में अपनी ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक सरोकार निभाते हुए समय समय पर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहे हैं। वे गांव-गांव में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हुए और किसी भी अवांछित गतिविधि की सूचना बीएसएफ को देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मीणा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे की समस्या को रोकना और क्षेत्रवासियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। इस पहल से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के स्तर को और मजबूत किया जा रहा है।

सिविक एक्शन कार्यक्रम में ये रहे मौजूद:

कार्यक्रम में 96 बीएन बीएसएफ के कमांडेंट अभिमन्यु झा, द्वितीय कमान अधिकारी शिव भास्कर तिवारी, डिप्टी कमांडेंट मनोज मीणा, डिप्टी कमांडेंट उमेद सिंह राठौड़, ग्राम पंचायत 2 केडब्ल्यूएम की सरपंच सोमती देवी, पूर्व सरपंच राजेंद्र बेनीवाल, कालूराम भाटी,
राउमावि 2 केडब्ल्यूएम के प्रधानाचार्य
पतराम बाना,राजेश कुमारी,प्रमोद बेनीवाल,अंबिका, गोपीराम पूनिया,विष्णु डूडी, श्रवण बिश्नोई
राउप्रावि 28 बीडी प्रधानाध्यापक झुमराज,राप्रावि 27 बीडी के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र डारा सहित अनेक बीएसएफ के अधिकारी व विद्यालयों के छात्र छात्राएं शामिल रहे।


वितरण की गई सामग्रियाँ:
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शैक्षिक और खेल सामग्रियों का वितरण किया गया, जिसमें शामिल हैं 125 छोटे स्कूल बैग, 45 बड़े स्कूल बैग, 8 कैरम बोर्ड,30 स्किपिंग रस्सी,
10 वॉलीबॉल, 3 वॉलीबॉल नेट,
4 फुटबॉल, 4 बास्केटबॉल, 4 हैंडबॉल, 40 स्पोर्ट्स टी-शर्ट, 40 स्पोर्ट्स निक्कर,
50 मार्कर पेन, 250 नोटबुक, 100 रजिस्टर,100 पेंसिल, 300 रबर, 200 बॉल पेन,60 क्लिप बोर्ड, 50 स्केच पेन,5 पानी भंडारण टैंक (500 लीटर, 24 स्पोर्ट्स शूज़, 24 मोज़े 60 पानी की बोतलें आदि।

समाज कल्याण में बीएसएफ का योगदान: सिविक एक्शन कार्यक्रम न केवल बच्चों की शिक्षा और खेल में रुचि को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह सीमा क्षेत्र के विकास और सुरक्षा के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह कार्यक्रम ग्रामीणों के बीच सकारात्मक प्रभाव डालने में सफल योगदान है और स्थानीय समुदाय के विकास में बीएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका को साबित करता है।