उमंग लिटिल स्टार डांस प्रतियोगिता सीजन 6 का हुआ आयोजन।
Zee update Rajsthan Dalip nokhwal
खाजूवाला। उत्थान फाउंडेशन द्वारा नगरपालिका में उमंग लिटिल स्टार डांस प्रतियोगिता सीजन 6 का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीमा सुरक्षा बल 96 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर एन. दास ने भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह जरूरी नहीं है कि बच्चे केवल शिक्षा के माध्यम से ही आगे बढ़ें, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में कौशल का भी होना आवश्यक है।
उत्थान फाउंडेशन के प्रदीप भाम्भू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 से 15 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया। नगरपालिका के अधिशाषी अभियंता सोहनलाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं, उन्हें सिर्फ एक अच्छे मंच की आवश्यकता है। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
उमंग लिटिल स्टार डांस प्रतियोगिता सीजन 6 का सुपर डांसर का खिताब यशस्वी पुत्री रमेश कुमार ने जीता। वहीं द्वितीय पुरस्कार सनिक्क्षा और तृतीय पुरस्कार गार्गी चुघ और कुणाल ने हासिल किया। निर्णायक जज की भूमिका में मोहिनी जांगू, सुमन और सुलोचना ने काम किया।
थाना अधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ बहुमुखी अनूठी प्रतिभा का धनी होना चाहिए, ताकि वे रचनात्मक कार्यों से अपनी पहचान बना सकें। प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बीरड़ा ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों और युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है, जो मानसिक और शारीरिक विकास में मददगार साबित होती है।
उत्थान फाउंडेशन और युनिलाइफ के निदेशक गोविंद भादू ने कहा कि उनका उद्देश्य गांवों की प्रतिभाओं को मंच पर लाकर उनका मनोबल बढ़ाना है, ताकि बच्चे भविष्य में सफलता की सीढ़ी चढ़ सकें और अपना सामाजिक रुतबा बना सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी ने की। इस दौरान हर डांस प्रस्तुति के बाद दर्शकों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए और सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को गिफ्ट हैंपर दिए गए। 15वें सवाल का उत्तर देने वाले प्रिंस मोबाइल एंड लाइब्रेरी के मालिक धर्म पुनियां द्वारा प्रायोजित किया गया, जिसमें बंपर प्राइज के रूप में एक वाशिंग मशीन दी गई। सवाल-जवाब के अंतिम पुरस्कार में सुमन वर्मा विजेता रही। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बीरड़ा, ग्राम पंचायत 20 बीडी के सरपंच चेतराम भाम्भू, चेयरमैन अमित ज्याणी, सुनीता चोटियां, प्रशांत विश्नोई, कुंदन सिंह राठौड़, पार्षद साबर सिंह और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भामाशाह बलराज गेरा और मंगल सिंह रामगढ़िया ने सभी 15 प्रतिभागियों को गिफ्ट प्राइज के रूप में प्रोत्साहन दिया। जितेंद्र सोनी द्वारा 15 बच्चों को चांदी के सिक्के भेंट किए गए। शहीद ओमप्रकाश सेन के पिता बजरंग लाल सेन ने सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप भाम्भू ने किया। इस आयोजन ने बच्चों में न केवल कला की भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का हौंसला भी दिया।
खाजूवाला:अभिभावक अपने बच्चों में अनूठी बहुमुखी प्रतिभा विकसित करें – कमलेश महरिया।
