Zee update Rajsthan Dalip nokhwal
खाजूवाला।मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) भारत सरकार एवं उज्जवल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा वित्तीय साक्षरता प्रबंधन का कोर्स राजस्थान कंप्यूटर सेंटर खाजूवाला में निशुल्क शुरू किया गया ।
वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता जयपाल व अनिल कुमार ने बताया कि वित्तीय साक्षरता का अर्थ है व्यक्ति की वित्तीय जानकारी और कौशल की समझ। यह व्यक्ति को अपने वित्तीय निर्णय लेने में मदद करता है, जैसे कि बचत करना, निवेश करना, और ऋण लेना।
वित्तीय साक्षरता का 10 घंटे की निशुल्क कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें बजट बनाना, बचत करना, निवेश करना, ऋण प्रबंधन,वित्तीय जोखिम प्रबंधन, वित्तीय सुरक्षा, वित्तीय स्वतंत्रता, वित्तीय ज्ञान, वित्तीय निर्णय लेने में मदद विषय रहेंगे।
संस्था निदेशक सुनील माहर ने बताया कि कोर्स पूर्ण होने पर यूनिसेफ की तरफ से वित्तीय साक्षरता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।