3 Apr 2025, Thu
Breaking

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 96वीं बटालियन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

Zee update Rajsthan Dalip nokhwal
खाजूवाला, रविवार को 96वीं बटालियन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूरे परिसर में हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रानी झा ने की, जिन्होंने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं के योगदान पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में रश्मि तिवारी, उर्मिला राठौड़ व बीएसएफ परिवार के सदस्य, बीएसएफ महिला प्रहरियों और प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में यह सुनिश्चित किया गया कि सीमा पर तैनात महिला जवानों को भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल किया जाए ताकि उनके कठिन परिश्रम और संघर्ष को उचित सम्मान मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ महिला प्रहरियों और उनके परिवारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिन्होंने कार्यक्रम में और भी रंग भर दिए। साथ ही महिला सशक्तिकरण पर आधारित वृत्तचित्र फिल्में भी प्रदर्शित की गई जिनका उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।कार्यक्रम के समापन के बाद सभी बीएसएफ परिवारों के लिए सामूहिक दोपहर भोजन का आयोजन भी किया गया जहां सभी ने मिलकर इस खास दिन को और भी यादगार बनाया। इस आयोजन ने न केवल बीएसएफ परिवार के लिए एक खास अवसर प्रस्तुत किया बल्कि यह महिलाओं के प्रति सम्मान और उनकी भूमिका को समाज में उचित स्थान देने का एक सशक्त प्रयास भी साबित हुआ।