3 Apr 2025, Thu
Breaking

खाजूवाला के होनहार बच्चों का राजीव सर्किल पर स्वागत।

Zee update Rajsthan Dalip nokhwal

खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड क्षेत्र के 3 पीडब्ल्यूएम विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य हरदेव सिंह चंदी के दो पुत्रों ने सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बनने और एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद शनिवार को खाजूवाला पहुंचने पर राजीव सर्किल पुलिस थाना चौराहे पर एक भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरदेव सिंह चंदी के बड़े पुत्र अर्शदीप सिंह चंदी ने कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई जे बी मॉडल स्कूल से की, उसके बाद उन्होंने बी टेक (कंप्यूटर साइंस) एमएनआईटी जयपुर से की। वर्तमान में वह मिनिस्ट्री ऑफ द माइनस, इंडिया में असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। अब उनका चयन सीबीआई में सब इंस्पेक्टर पद के लिए हुआ है।
वहीं छोटे भाई अभय दीप सिंह चंदी ने आदर्श विद्या मंदिर खाजूवाला से शिक्षा ग्रहण की और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चुरु से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की।
दोनों बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार और अपने गुरुजनों को दिया। खाजूवाला आगमन पर राजीव सर्किल पुलिस थाना चौराहे पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, सिख समाज और खाजूवाला क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे। स्वागत समारोह में नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, डॉ जेएस चंदी,जगविंदर सिंह सिद्धू, डॉ जेएस संधू, सुनील सहारण,शिशुपाल राजपुरोहित, पार्षद साबर सिंह,बलदेव सिंह बराड़, हरपाल सिंह गिल, हबीब खान,भागीरथ सारस्वत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।