Zee update Rajsthan Dalip nokhwal
खाजूवाला,गुरुवार को राजकीय उप जिला अस्पताल में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को मुख रोगों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देना।
उपजिला अस्पताल प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धी जैन ने शिविर में आए 112 मरीजों के मुंह की जांच और स्क्रीनिंग की। इसके अलावा उन्होंने मरीजों और उपस्थित आमजन को मुख रोगों के लक्षणों की पहचान, रोकथाम के उपाय और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ. सिद्धी जैन ने बताया कि मुख रोगों की शुरुआती पहचान और समय पर इलाज से गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है। इसके अलावा नियमित दांतों की सफाई, उचित आहार और स्वच्छता की आदतें हमारे मुंह के स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक हो सकती हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य मुख रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवन के लिए सही आदतें अपनाने की प्रेरणा देना।
Zee Update