Zeeupdate rajsthan Dalip nokhwal
खाजूवाला, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33 केवी लाइन दंतौर पर आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा, जिसके चलते संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए कनिष्ठ अभियंता रेवंतराम मेघवाल ने बताया कि मंगलवार 15 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस दौरान 33/11 केवी सबस्टेशन दंतौर, बल्लर, 28 केजेडी से जुड़े समस्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में गुल्लुवाली, 2 केएलडी,आनंदगढ़, दंतौर कस्बा, 28 केजेडी, एसएसएम, सियासर चौगान, एवं खाजूवाला स्थित तवानियां कॉलोनी शामिल हैं।
विद्युत विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे इस निर्धारित समयावधि में बिजली आपूर्ति बाधित रहने को लेकर सहयोग करें तथा आवश्यक कार्य पूर्व में निपटा लें। रखरखाव कार्य के पूर्ण होते ही आपूर्ति यथाशीघ्र बहाल कर दी जाएगी।
खाजूवाला:33 केवी लाइन के रखरखाव के चलते मंगलवार को सुबह 4 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
