मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बताए उनके विचार।
Zee update Rajsthan Dalip nokhwal
खाजूवाला, रविवार को वार्ड नंबर 7, माल कॉलोनी स्थित मेघवाल धर्मशाला प्रांगण में रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। विधायक डॉ. मेघवाल ने इस मौके पर बाबा साहेब के जीवन संघर्ष, उनके सामाजिक योगदान और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में समानता, शिक्षा और न्याय की अलख जगाई, और हमें उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर जाट समाज अध्यक्ष रघुवीर सिंह ताखर, नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत बिश्नोई, थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत,पंचायत समिति सदस्य दलीप जलंधरा, गुल्लूवाली सरपंच देवीलाल लिंबा, एडवोकेट मक्खन सिंह राठौड़, पुरूषोत्तम सारस्वत, विनोद भोभरिया, जगसीर सिंह, भूपेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा युवा नेता राकेश सिंह सहोत्रा और सदिक हुसैन, मूसे खां दईया, मोहन लाल सियाग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।