सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�
बीकानेर आईजी ओमप्रकाश ने 36 पुलिस इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी की है
बीकानेर आईजी ओमप्रकाश ने 36 पुलिस इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी की है
(ब्यूरो बीकानेर) बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने 36 पुलिस इंस्पेक्टरों की सूची जारी की है जिसमे बीकानेर से रमेश कुमार को गंगानगर, अरविंद भारद्वाज को चुरू, विकाश बिश्नोई को गंगानगर, भवानी सिंह को हनुमानगढ़, महावीर प्रसाद को चुरू, गोविंद सिंह को गंगानगर, वेदपाल शिवरण को हनुमानगढ़ लगाया गया है महेश कुमार शीला बीकानेर से श्री गंगानगर, सुरेंद्र कुमार को बीकानेर से श्री गंगानगर, सुमेर सिंह को श्रीगंगानगर, अनिल कुमार को श्रीगंगानगर वही गंगानगर से राजेश कुमार, श्रीमती राजेश, आलोक सिंह, रामप्रताप, गणेश कुमार को बीकानेर लगाया गया है और हनुमानगढ़ से श्रीमती मोनिका, नरेश कुमार गेरा सुदर्शन कुमार को बीकानेर लगाया गया है।