गुलुवाली के जीडब्ल्यूएम नहर से लकड़ी चोरी को लेकर छतरगढ उपवन संरक्षक से मिले काश्तकार।

गुलुवाली के जीडब्ल्यूएम नहर से लकड़ी चोरी को लेकर छतरगढ उपवन संरक्षक से मिले काश्तकार।

Zee update Jaipur (दलीप नोखवाल)

खाजूवाला। खाजूवाला उपखंड के चक 2 जीडब्ल्यूएम में रात्रि को लकड़ीयों से भरे ट्रेक्टर परिवहन करते हुए को काश्तकारों द्वारा रोके जाने पर हुए विवाद को लेकर मंगलवार को छतरगढ उपवन संरक्षक बेरियाँवाली रेंज के वन विभाग कार्यालय पहुंचे जहाँ चक1जीडब्ल्यूएम व 2 जीडब्ल्यूएम के काश्त‌कारों से मिले।काश्त‌कारों ने नहर पर खड़े वृक्षों की कटाई तथा अवैध रूप से लकड़ियों से बेचने के सम्बन्ध में छतरगढ उपवन संरक्षक बीरभद्र मिश्र को शिकायत की तथा अवैध कटान,परिवहन पर
पूर्ण रोक लगाने की बात कही।
जिस पर छतरगढ उपवन संरक्षक बीरभद्र मिश्र ने बताया कि नहर विभाग के ठेकेदारों द्वारा नहर सुदृढीकरण के दौरान पेड़ो का काटा,छांगा जा रहा रहा है जो अवैध है। जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता खाजूवाला व छत्रगढ़ से कई बार मीटिंग कर अवगत कराया गया कि राजस्थान सरकार, वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग का परिपत्र दिनांक 9 जून2023 की पालना करते हुए ही वृक्षो को हटवाएँ ।
उपवन संरक्षक बीरभद्र मिश्र ने चक 2जीडब्ल्यूएम मे रोके गए लकड़ी से भरे ट्रेक्टर द्वारा लकड़ी परिवहन में प्रथम दृष्ट्या अनियमितता प्रतीत होती है जिसकी गहराई से जाँच कर दोषी पाए जाने सम्बन्धित कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी।
समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गिरी पड़ी लकड़ियों को नियमानुसार एकत्र कर पूरी पारदर्शिता के साथ विधिवत रिकार्ड संधारित करते हुए लकड़ियाँ रेंज,नर्सरियों पर एकत्र करावें। कार्य में पूरी पारदर्शिता रहे इसके लिए विधिवत रिकार्ड संधारण के साथ साथ, स्थानीय वन सुरक्षा समितियों तथा ग्राम वासियों की देख रेख में कार्य करावें ताकि अनावश्यक गलतफहमी व विवाद नहीं पनपे । सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय से पहले लकड़ियों का परिवहन बिल्कुल बन्द हो ।

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

गुलुवाली के जीडब्ल्यूएम नहर से लकड़ी चोरी को लेकर छतरगढ उपवन संरक्षक से म

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

गुलुवाली के जीडब्ल्यूएम नहर से लकड़ी चोरी को लेकर छतरगढ उपवन संरक्षक से म

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

गुलुवाली के जीडब्ल्यूएम नहर से लकड़ी चोरी को लेकर छतरगढ उपवन संरक्षक से म

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

गुलुवाली के जीडब्ल्यूएम नहर से लकड़ी चोरी को लेकर छतरगढ उपवन संरक्षक से म
Join Whatsapp