18 Dec 2025, Thu

संभागीय आयुक्त ने किया गुसाईंसर और नौंरगदेसर पीएचसी का निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने किया गुसाईंसर और नौंरगदेसर पीएचसी का निरीक्षण

Zee update बीकानेर,9 फरवरी। संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने शुक्रवार को गुसाईंसर और नौंरगदेसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया । संभागीय आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को यहां पर्याप्त स्टाॅफ एवं चिकित्सकों का पदस्थापन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मरीजों से बातचीत कर चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति जानी। दोनों चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में औषधियां पाई गई। संभागीय आयुक्त ने नौरंगदेसर चिकित्सालय भवन में आवश्यकता अनुसार मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान डाॅ. राजेश गुप्ता, आर सी एच ओ एवं कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर तथा‌ चिकित्सा‌धिकारी डाॅ.उत्कर्षा पुरोहित उपस्थित रहे।

शिक्षा