खाजूवाला पुलिस ने 105 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित एक आरोप को किया गिरफ्तार।

खाजूवाला पुलिस ने 105 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित एक आरोप को किया गिरफ्तार।

Zee update Bikaner खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने अवैध हथकङ शराब बनाने की एक मिनी फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 लीटर हथकङ शराब के साथ करीब 250 लीटर कच्ची शराब लाहन को नष्ट किया। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया हैं।थानाधिकारी राम प्रताप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि खाजूवाला थाना क्षेत्र के 5केएलडी में अवैध हथकङ शराब तैयार की जा रही है। जिस पर एएसआई जेठाराम, कांस्टेबल संदीप व महावीर मौके पर पहुंचे ओर मौके पर देखा की हथकङ शराब तैयार की जा रही थी। ऐसे में पुलिस ने मौके से 105 लीटर हथकङ शराब व 250 लीटर कच्ची शराब लाहन के साथ शराब तैयार करने का पूरा सामान जप्त कर लिया। पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए 5केएलडी निवासी 47 वर्षीय अमर सिंह रायसिख को गिरफ्तार किया हैं।
आरोपी से पुछताछ की जा रही है।

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

खाजूवाला पुलिस ने 105 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित एक आरोप को किया गिरफ्तार।

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

खाजूवाला पुलिस ने 105 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित एक आरोप को किया गिरफ्तार।

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

खाजूवाला पुलिस ने 105 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित एक आरोप को किया गिरफ्तार।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

खाजूवाला पुलिस ने 105 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित एक आरोप को किया गिरफ्तार।
Join Whatsapp