खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल के प्रयास लाए रंग साढ़े पांच करोड़ की लागत से 40 किलोमीटर सड़कों का होगा नवीनीकरण।

खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल के प्रयास लाए रंग
साढ़े पांच करोड़ की लागत से 40 किलोमीटर सड़कों का होगा नवीनीकरण।

Zee update Jaipur
बीकानेर जिले की खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रयासों से खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की 40 किलोमीटर सड़कें नवीनीकृत होंगी। इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 6 बीडी रोड से चक 7/8 बीडी तक तथा एक केजेडी से 61 हैड तक 7- 7 किलोमीटर रोड के लिए 94.5-94.5 लाख, कालूवाला रोड से 28 बीडी तक 5 किलोमीटर रोड के लिए 67.5 लाख, 7 केएनडी रोड से केवाईडी तक 6.8 किलोमीटर रोड के लिए 13.5 लाख, 17 की पुली से केवाईडी तक 5 किलोमीटर रोड के लिए 67.5 लाख, 7 केएनडी रोड से 17 केवाइडी तक 1 किलोमीटर रोड के लिए 13.5 लाख, लूणखां रोड से लूणखां तथा नाल बड़ी से छोटी तक 1 किलोमीटर रोड के लिए 13.5-13.5 लाख तथा बदरासर से मेहरासर तक की 7 किलोमीटर के लिए 94.5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
विधायक डॉ. मेघवाल ने इन स्वीकृतियों के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों का नवीनीकरण हो जाने से आमजन को आवागमन में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएंगे तथा कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल के प्रयास लाए रंग साढ़े पांच करोड़ की लागत से

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल के प्रयास लाए रंग साढ़े पांच करोड़ की लागत से

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल के प्रयास लाए रंग साढ़े पांच करोड़ की लागत से

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल के प्रयास लाए रंग साढ़े पांच करोड़ की लागत से
Join Whatsapp