19 Apr 2025, Sat
Breaking

संभागीय आयुक्त और महानिरीक्षक पुलिस ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।

संभागीय आयुक्त और महानिरीक्षक पुलिस ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।
(Zee update Jaipur) बीकानेर, 10 मार्च। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी और महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश ने रविवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
श्रीमती सिंघवी और श्री ओमप्रकाश ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिडमलसर सिपाहियान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयरामसर, शिव प्रताप बजाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयरामसर, राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर और ओटीएस परिसर में स्थापित 15 मतदान केंद्र देखे। उन्होंने यहां मतदाता सूची में नाम खोजने के लिए चलाए गए विशेष अभियान की समीक्षा की और बीएलओ को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में प्रवेश, निकास, रैंप, फर्नीचर, सुरक्षा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न सुविधाओं के बारे में जाना। संभागीय आयुक्त ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन, नाम कटवाने आदि से जुड़े प्रपत्रों के बारे में जाना और कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर होने वाले विशेष अभियानों में बीएलओ पूरी गंभीरता से कार्य करें जिससे त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां चलाई जाएंगी। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने मतदाता सूचियों का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल साथ रहे।