5 Apr 2025, Sat
Breaking

हरियालो राजस्थान” एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम 5केवाईडी में हुआ सम्पन्न।

हरियालो राजस्थान” एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम 5केवाईडी में हुआ सम्पन्न।

Zee update Jaipur (अनुराग नोखवाल)

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान “हरियालो राजस्थान”  (एक पेड़ मां के नाम) कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत 5केवाईडी में सरपंच सीता चेनाराम, विकास अधिकारी अरविंद कुमार बिश्नोई व ग्राम के युवा बुजुर्ग महिलाओं और स्कूल के अध्यापक बच्चों के साथ ग्राम पंचायत के समस्त स्टाफ के सहयोग से 1700 पौधे लगाए गए जिसमें बाबा रामदेव पार्क वीर तेजा पार्क और सरकारी विद्यालय व पंचायत परिसर में पौधे लगाए गए हैं  पूरे दिन पौधारोपण का कार्यक्रम लगातार चलता रहा जिसमें सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ओर पर्यावरण शुद्धता के लिए सभी ग्राम वासियों ने शपथ ली है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया।