खाजूवाला में घर के आगे सो रही युवती को उठा ले गए 3 युवक नाबालिग युवती का अपहरण कर सूने खेत में दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया।
वारदात के बाद से तीनों युवक फरार, केस दर्ज।
Zee update
खाजूवाला, खाजूवाला के एक चक में नाबालिग युवती का अपहरण करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया।खाजूवाला में करीब एक माह पूर्व सूरतगढ़ से आए तीन लोग रात के समय ग्रामीण इलाके में घर के आगे सो रही 17 साल की युवती का मुंह दबाकर उसे उठा ले गए। युवती को दूर सुनसान जगह खेत में ले गए और एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके दो साथियों ने अश्लील वीडियो
बनाया। इस दौरान युवती का मुंह तौलिए से बंद कर दिया। उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया। वारदात के बाद युवती को किसी को बताने या मुकदमा दर्ज कराने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और फरार हो गए। डरी-सहमी युवती ने कुछ दिन पहले ही अपने परिजनों को वारदात के बारे में बताया।
युवती के पिता ने मंगलवार को पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी 17 साल की पुत्री अपनी छोटी बहन के साथ सूरतगढ़ में बुआ के बेटे की सगाई में गई और छह-सात दिन वहां रुकी। इस दौरान वहां गुरविन्द्रसिंह रायसिख उसके पीछे लग गया और शादी का दबाव डालने लगा। युवती अपने घर लौट आई पर आरोपी गुरविन्द्र उसे लगातार फोन करने लगा। उसने अपने माता-पिता से भी मोबाइल पर शादी का दबाव डलवाया। पांच सितंबर की रात को पीड़िता अपने घर के बाहर मां और दादी के साथ सो रही थी। रात को 11.30 बजे आरोपी गुरविन्द्र अपने दो साथियों के साथ बाइक लेकर पहुंचा और पीड़िता का मुंह दबाकर जबरन उठा ले गया। उसे सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया और उसके साथियों ने अश्लील वीडियो बनाया। पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ खाजूवाला विनोद कुमार करेंगे।