एलपीजी इंडेन गैस डिवीजन हेड जोधपुर की बिक्री प्रमुख ने सीमावर्ती क्षेत्र में इंडेन गैस एजेंसी का किया निरीक्षण।
बिक्री प्रमुख ने सीमावर्ती क्षेत्र में इंडेन गैस एजेंसी का किया निरीक्षण।
Zee update Jaipur|Dalip nokhwal
खाजूवाला, एलपीजी इंडेन हेड डिवीजन जोधपुर से बिक्री प्रमुख ज्योति और इंडेन एलपीजी बीकानेर से सहायक प्रबंधक गौरव शर्मा का सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला स्थित दो कालूवाला गोदारा इंडेन गैस एजेंसी का निरीक्षण किया। ज्योति ने प्रोपराइटर जितेंद्र सिंह गोदारा के साथ एजेंसी भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान दो कालूवाला गोदारा इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम में सभी सुरक्षात्मक उपायों की बारीकी से जांच की साथ ही ज्योति ने ग्राम पंचायत दो कालूवाला व आनंदगढ़ की ढाणियों में जाकर रसोई के अंदर लगे गैस सिलेंडर और उसके सुरक्षात्मक उपायों के बारे में महिलाओं को जानकारी दी,
ज्योति ने रसोई में काम करने वाली औरतों को बताया कि नियमित रूप से अपने गैस सिलेंडर का उचित रख-रखाव रखना चाहिए। इसके लिए रसोई में ठीक से वेंटिलेशन होना चाहिए समय-समय पर इसके होज पाइप की बदली करते रहना चाहिए। गैस के लीकेज की जांच करने के लिए गैस डिटेकटर का प्रयोग करके इसकी जांच करनी चाहिए गैस के सिलेंडर को सुरक्षात्मक दृष्टि से अच्छी जगह फालतू जानवरों एवं बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही साथ गैस सिलेंडर के साथ अनावश्यक किसी भी प्रकार की छेड़खानी ना करें। प्रत्येक घर में गैस से होने वाले हादसे के बचाव के लिए अग्निशमन यंत्र होना चाहिए एवं गैस को हमेशा बड़े ही सावधानी पूर्वक काम में लेना चाहिए। गैस के स्टॉव एवं इसके बर्नर की नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए। रसोई में पर्याप्त मात्रा में हवा होनी चाहिए और कभी भी रसोई में गैस पर खाना पकाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे बहुत बड़े हादसे हो सकते हैं। दो कालूवाला इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर जितेंद्र सिंह गोदारा ने बताया कि बिक्री प्रमुख ज्योति ने ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई दे रही एलपीजी गाड़ी को रोककर सभी मात्रा के गैस सिलेंडरों की माप तौल की गई सभी ठीक पाए गए।
ज्योति ने यह कार्य घर-घर जाकर प्रत्येक महिलाओं को इसकी जानकारी देकर महिला सशक्तिकरण की एक बेहतरीन मिशाल पेश करते हुए। दो कालूवाला गोदारा इंडेन गैस एजेंसी के कार्य की श्रेष्ठता, गुणवता, और ईमानदारी पूर्वक कार्य के लिए समस्त एजेंसी के कार्मिकों को बधाई दी।