68 वी जिला स्तरीय हॉकी व मलखंब प्रतियोगिता का हुआ समापन।
68 वी जिला स्तरीय हॉकी व मलखंब प्रतियोगिता का हुआ समापन।
खिलाड़ियों में खेल को लेकर उत्साह होना चाहिए: डॉ विश्वनाथ मेघवाल।
Zee update (Dalip nokhwal)
खाजूवाला, गांवों में प्रतिभाऐं बसती हैं, बस उन्हें तराशनें की आवश्यकता है। ये सम्बोधन शुक्रवार को खाजूवाला विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने ग्राम पंचायत सामरदा में 68 वी जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन अवसर पर कहे।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में खेल को लेकर उत्साह होना चाहिए। किसी भी तरह की खेल प्रतियागिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों का स्वास्थ्य भी फिट रहता है। पंचायत समिति मद से 5 लाख रूपये का शैड निर्माण करने की घोषणा प्रधानप्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा द्वारा की गई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरदा मे आयोजित 68 वी जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमे यू-17 के खेले गए फाइनल मुकाबले मे ढाणी छिपोलाई ने फूलदेसर को 3-0 से हराकर विजेता बनी। फूलदेसर उपविजेता बनी, तृतीय स्थान पर ढींगसरी रही। यू-19 के खेले गए फाइनल मुकाबले मे गुसांईसर बड़ा ने ढाणी छिपो लाई को 2-1 से हराकर विजेता बनी। तृतीय स्थान पर सामरदा रही। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार,शारीरिक शिक्षक रविन्द्र कुमार बिश्नोई,ओमप्रकाश धतरवाल, मंजू रानी, सीमा, सुनीता सहारण,राकेश डेलू,रामनिवास बागड़िया, विजयपाल कड़वासरा,अनूपचन्द खीचड आदि।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल्लुवाली
वहीं दूसरी ओर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल्लुवाली में 68 वी जिला स्तरीय मलखंब खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा, सीबीइओ गंगाराम मीणा, गुल्लुवाली सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल, भामाशाह महेंद्र खालिया, समस्त गुल्लुवाली ग्राम पंचायत के ग्रामीण जन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की 17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग में दयानन्द विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीडूंगरगढ़ के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल्लुवाली के छात्र रहे तथा तृतीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 25 केवाईडी के छात्र रहे। विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर विधायक मेघवाल व समस्त गणमान्य द्वारा पारितोषिक वितरण भी किया गया।