16 Apr 2025, Wed
Breaking

सर्व कुम्हार समाज समिति की बैठक का हुआ आयोजन, कार्यकारिणी का किया गया विस्तार।

सर्व कुम्हार समाज समिति की बैठक का हुआ आयोजन, कार्यकारिणी का किया गया विस्तार।

Zee update Rajsthan

खाजूवाला, सर्व कुम्हार समाज विकास समिति की आम सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता दलीप जलंधरा ने की तथा कार्यकारणी का विस्तार करते हुए समाज के अध्यक्ष हंसराज गोयल ने सर्व सहमति से प्रस्ताव पास कर उपाध्यक्ष महावीर मारोता, हनुमंत सोखल, कोषाध्यक्ष सुरेश गेदर,सह कोषाध्यक्ष मनोज चांदोरा, सचिव गोविंद निंबीवाल, सह सचिव पवन चांदोरा, प्रचार मंत्री विनोद घोड़ेला, देवी लाल लिंबा,भूराराम निमिवाल, दयाराम ढूंढाड़ा, संगठन मंत्री इंद्रजीत घोड़ेला, कृष्ण कारगवाल, रामप्रताप जलंधरा, संदीप किरोड़ीवाल, प्रवक्ता दलीप नोखवाल, निर्माण कमेटी में सुभाष गुरिया, बबलू जगरवाल, महावीर किरोड़ीवाल, संरक्षक दलीप जलंधरा तथा सदस्य प्रेम सोखल, तिलोक भोभरीया, जसकरण सारड़ीवाल, सुख जीवन निमीवाल, ओमप्रकाश अजमेरिया, ओमप्रकाश झटवाल को मनाया गया है।इस अवसर पर बैठक में समाज के उत्थान के लिए अनेक विषयों पर चर्चा की गई।