डंपर ने बैंक मैनेजर की कार उड़ाई, 3 की मौत:हादसे में मां-बेटे की भी मौत; एक दिन पहले था बच्चे का बर्थडे
राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मंगलवार सुबह हुए एक्सीडेंट में एक बैंक मैनेजर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटे भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बच्चे का एक दिन पहले ही बर्थडे था।
घटना बांसवाड़ा के लोहारिया थाना क्षेत्र की सुबह आठ बजे की है। जानकारी के अनुसार अमृतिया के रहने वाले मिनी बैंक व्यवस्थापक हरवीर सिंह चुंडावत (45) आसपुर से बांसवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनके दोस्त की बेटी सोनल (30) और उसका बेटा पीटर (8) भी था।
रास्ते में पालोदा (बांसवाड़ा) तालाब के पास तेज स्पीड में आ रहे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जहां बैलेंस बिगड़ने पर कार तालाब में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने मुश्किल से कार में फंसे घायलों को निकाला। तीनों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सागवाड़ा (डूंगरपुर) लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
दोस्त की बेटी को छोड़ने जा रहे थे ससुराल
जानकारी के अनुसार मृतक सोनल के पिता महिपाल सिंह और हरवीर सिंह दोस्त हैं। हरवीर सिंह अपने किसी काम से बांसवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान सोनल अपने पीहर गढ़ानाथ जी(डूंगरपुर) आई हुई थी, पिता महिपाल सिंह ने बेटी और उसके बेटे को डूडका (बांसवाड़ा) उसके ससुराल छोड़ने को कहा था।
बच्चे का एक दिन पहले था बर्थ-डे
हादसे का शिकार हुए 8 साल के पीटर का सोमवार को ही बर्थ-डे था। दूसरे दिन ही उसकी मौत हो गई। उसके पिता गजराज सिंह कुवैत में नौकरी करते है। वहीं, बहन गढ़ानाथ जी में मामा के पास रहती है। मृतक हरवीर का एक बेटा युद्धवीर सिंह (21) और एक बेटी सुमन(18) है। युद्धवीर जयपुर में रीट की तैयारी कर रहा है, बेटी सुमन फर्स्ट ईयर में है।